जब बरसात होती हे
हजारों यादें आती हैं
स्कुल की
कॉलिज की
उस अभिमानी जवानी की
उस नटखट बचपन कहानी की
बड़ी यादें सताती हैं। …। जब बरसात होती हे
हजारो प्रेम कहानी
वो दादी और वो नानी
बहुत याद आती हे। ....... जब बरसात होती हे
नीम का एक पेड़ था हमारे आँगन में
जिस पर ची चिं करती थी चिड़िया
मस्त सावन में
मगर बरसात के मौसम में जब टुटा था वो नीम का पेड़
और टूट गए थे हजारो सपने
उस चिड़िया के वो घर अपने
उस नन्ही चिड़िया पर आई थी वो क़यामत
बड़ी याद आती हे। ………………। जब बरसात आती हे
बड़ी यादें सताती हैं। ................ जब बरसात होती हे